प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा: कृष्ण गोपाल जायसवाल,

-
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा: कृष्ण गोपाल जायसवाल,
-
भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने दिलाई शपथ.
-
ग्राम प्रधान मो.अफसर सिद्दीकी ने सभी अतिथियों को बुके देकर किया सम्मानित.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ भिटौली (महराजगंज)
विकास खंड घुघली के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर खास में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल व अध्यक्षता कर रहें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डॉ. अली हुसैन सिद्दिकी ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ हुआ। विकास खण्ड की ओर से पंचायती राज, स्वास्थ्य , कृषि , समाज कल्याण, उद्यान, खाद्य एवं रसद सहित विभिन्न विभागों ने लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए कैंप लगाया था। मुख्य अतिथि ने स्वच्छ भारत मिशन, आवास , पेंशन के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया । तथा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु नागरिक होने का शपथ भी दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।झोपड़ी में रहने वालों को अब पक्का आवास,आयुष्मान कार्ड, निःशुल्क गैस कनेक्शन , किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पूर्व की सरकारें लोगों की जरूरतों एवं आवश्यकताओं को पूरा नही करती थीं । वर्तमान सरकार अब सभी लोगों की आकांक्षाओं व महत्वकांक्षाओं को पूरा कर रही है। सरकार की योजनाएं जाति या पंथ के आधार नहीं, बल्कि बिना किसी भेदभाव के सुदूरवर्ती पंचायत और गांव तथा वास्तव में अंतिम छोर पर स्थित व्यक्ति तक पहुंच रही हैं।
पूर्व प्रमुख सदर नरेंद्र खरवार ने कहा कि जब गांव मजबूत बनेंगे तभी 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन पाएगा। अब श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने की जरूरत है।
विशेष रूप से रहें उपस्थित:
इस दौरान ग्राम प्रधान अफसर सिद्दिकी, ग्राम प्रधान विकास अधिकारी तेजेन्द्र सिंह, पंचायत सहायक डॉ.अवधेश प्रजापति, प्रधानाचार्य शशि कुमार वर्मा राजेश शर्मा, कमरे आलम उदयभान, विनोद सहित समस्त ग्रामीण भी मौजूद रहें l
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.