पोखरी में मार रहे मछली, जाल में फंसा मगरमच्छ मची भगदड़.

-
पोखरी में मार रहे मछली, जाल में फंसा मगरमच्छ मची भगदड़.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरसिया मशर्की उर्फ पिपरवास में बुधवार को ग्राम समाज की पोखरी में ग्रामीणों द्वारा जाल डालकर मछली पकड़ा जा रहा था। इस दौरान जाल में मगरमच्छ फंस गया,मगरमच्छ दिखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी ग्राम प्रधान शंकर को दिया। ग्राम प्रधान ने मगरमच्छ निकलने की सूचना उत्तरी चौक रेन्ज के घोड़हवा वन चौकी पर दिया । मौके पर पहुंचे वन रक्षक अशोक कुमार पासवान,आचर छोटेलाल ने ग्रामीण भागीरथी, अब्बास खान,सन्जू चौधरी, यूसुफ खान, शौकत अली आदि की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ कर करौता गांव के पूरब महाव नाला में सुरक्षित छोड़ दिया।
इस सम्बन्ध में उत्तरी चौक रेन्ज के घोड़हवा बीट के फारेस्टर जितेन्द्र कुमार गौड़ ने बताया कि पकड़े गए मगरमच्छ को महाव नाले में छोड़ दिया गया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.