Maharajganj

पुलिस बल एवं CISF के जवानों ने किया फ्लैग मार्च


हिन्द मोर्चा न्यूज़ लक्ष्मीपुर/महराजगंज, आगामी पर्व होली व लोकसभा चुनाव को लेकर पुरन्दरपुर पुलिस अलर्ट मोड़ पर

लोकसभा चुनाव, नागरिकता कानून व होली के पर्व के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड़ पर रहते हुए पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव पुलिस फोर्स व सीआईएसएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। स्थानीय कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को नागरिकता कानून (सीएए) लोकसभा चुनाव व होली को शांतिपूर्ण सम्पन कराने के लिए पुरन्दरपुर पुलिस व सीआईएसएफ के जवानों ने चौक चौराहों व ग्रामीण क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सुरक्षा का अहसास कराया। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च रानीपुर, समरधीरा, हरैया रघुवीर, मोहनापुर, पैसिया ललाइन, लक्ष्मीपुर ग्रामीण क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च कर लोकसभा चुनाव व आगामी पर्व पर आमजन को सुरक्षा का अहसास कराते हुए कहा कि अगर किसी को कोई दिक्कत हो तो पीआरवी डायल 112 या सीयूजी नम्बर पर फोन पर सम्पर्क कर सकते है। होली पर्व को शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!