पुलिस ने किया पैदल मार्च, लोगों को दिलाया सुरक्षा का एहसास।

- मोहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क:
- पुलिस ने किया पैदल मार्च, लोगों को दिलाया सुरक्षा का एहसास।
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
भिटौली.
महराजगंज: मोहर्रम त्योहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने आज से ही कमर कस ली है। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ के निर्देशानुसार भिटौली थाना क्षेत्र में मोहर्रम को दृष्टिगत रखते हुए थाना भिटौली चौराहे से लेकर धर्मपुर तक एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र तथा सीओ सदर अजय कुमार चौहान व थानाध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला ।
पुलिसकर्मियों ने मुख्य मार्ग सहित धर्मपुर से भिटौली चौराहे तक व सिसवा मुंशी चौराहा पर भी फ्लैग मार्च निकालकर नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया l इस दौरान भिटौली थाना प्रभारी श्यामसुंदर तिवारी ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित महसूस कराना एवं शांति व सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखना है।
इस दौरान अतिरिक्त निरीक्षक सजनू यादव ,चौकी प्रभारी मदन मोहन मिश्रा,चौकी प्रभारी पंकज पाल, मृत्युंजय उपाध्याय ,संजय कुमार यादव, राज मोहन यादव , अमित यादव,पंकज यादव ,चंद्रप्रकाश कुशवाहा ,सुनील कुमार ,सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे l
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.