Maharajganj
पुलिस के साथ केन्द्रीय सुरक्षा बल की टीम ने संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण

हिन्द मोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर
क्षेत्राधिकारी नौतनवां जयप्रकाश त्रिपाठी व परसामलिक थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार के नेतृत्व में पुलिस व बीएसएफ के जवानों द्वारा शुक्रवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फ़्लैग मार्च निकाल कर लोकसभा चुनाव को देखते हुए संवेदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तरैनी, बभनी, सेवतरी मरजादपुर, परसामलिक, रेहरा, जमुहानी, महदेईया, निपनिया, विषखोप, पिपरवास, महरी, लुठहवा, दोगहरा, असुरैना, शिवपुरी, सेखुआनी, पड़ौली, झिंगटी आदि गांव के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया। नौतनवां क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र के संवेदनशील पोलिंग बूथों पर फ़्लैग मार्च निकाल कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया है।