पुरस्कार पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खिलें.
-
पुरस्कार पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खिलें.
-
दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन.
-
खेल से मन, मस्तिक और शरीर स्वस्थ रहता है: सुरभि मिश्रा,
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
बृजमनगंज।
महराजगंज: बृजमनगंज क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल के परिसर में चल रहे दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा व शैक्षिक समारोह का बुधवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों को अधिशाषी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन खण्ड शिक्षा अधिकारी पिंगल प्रसाद ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल में प्रतिस्पर्धा होना चाहिए, खेल को महज खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल में जीत- हार सिक्के के दो पहलु है।
खिलाड़ियों को आत्म मंथन करके और सुधार करते हुए बेहतर प्रदर्शन करें। खेल से मन मस्तिष्क और शरीर स्वस्थ रहता है बच्चों में खेल प्रतियोगिता का होना बहुत ही उत्तम कार्य है। खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ सर्वांगीण विकास होता है। खेल के साथ साथ शिक्षा में आप नौनिहालों का बेहतर परिणाम आयें यही शुभकामना है। खेल प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ बालक उच्च प्राथमिक में मोनू प्रथम, अभिषेक द्वितीय व साहुल तृतीय स्थान पर रहा। 400 मीटर दौड़ बालिका उच्च प्राथमिक में पसौना से साधना प्रथम, बेलौही से शबनम द्वितीय, हाता बेला हरैया से काजल तृतीय स्थान प्राप्त की।
प्राथमिक प्राथमिक स्तर श्रुति लेख प्रतियोगिता में खुशनुमा प्रथम, रोशनी द्वितीय,नेहा प्रजापति तृतीय रही।उच्च प्राथमिक श्रुति लेख में नरगिस प्रथम, दीपक द्वितीय सुधांशु तृतीय, लंबी कूद उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में सलमान आदित्य। लंबी कूद लिए बालिका वर्ग में दीपा ,प्रीति शबनम, खोखो प्राथमिक बालक वर्ग में परसौना प्रथम हाता बेला हरैया द्वितीय, खोखो प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में परसौना प्रथम,मिश्रवालिया को द्वितीय स्थान मिला।
मुख्य रूप से रहें उपस्थित:
इस दौरान क्रीड़ा आयोजन समिति के नागेंद्र चौरसिया , रामउजागिर यादव, ओमप्रकाश चौधरी, नितेश दूबे, सहित भारी तादाद खेल प्रेमी आदि मौजूद रहें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.