पीड़ित ने विवेचना बदलवाने को लेकर आई जी गोरखपुर से लगाई न्याय की गुहार

-
एक एकड़ 14 ढिसमिल जमीन धोखे से लिखवाने का मामला.
-
प्रधान पटई सहित 10 लोगों पर दर्ज है 419,420,के तहत मुकदमा.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
फरेंदा.
महराजगंज: पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैथवलिया सर्वजीत उर्फ खजुरहटा के वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पाटेस्वरी प्रसाद सहित 10 लोगों पर स्थानीय थाना पुरन्दरपुर में 419,420, के तहत पूर्व में मुकदमा दर्ज किया गया था। उक्त मुकदमा धोखे और साजिश के तहत जमीन लिखवाने को लेकर विक्रेता को गुमराह कर फर्जी तरीके से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के सहयोग से जमीन को लिखवाया गया था। उक्त मामले में पीड़ित ने आई जी गोरखपुर को लिखित तहरीर देकर विवेचक पर ही सवाल खड़ा करते हुए विवेचना बदलवाने की बात कही।
बताया जाता है की पीड़ित कृष्णमुरारी पुत्र त्रियोगी नारायण द्वारा अपने लिखित तहरीर में यह बताया है। की सभी मुलजिमान काफी दबंग और सरपरस्ती किस्म के है। साथ ही अधिक पैसे और पावरफुल है। विवेचना कर रहे कर्मचारी को राजनीतिक दबाव पैसे के बल पर अपना नाम निकलवा लेंगे जिससे हम पीड़ित को न्याय नहीं मिल पायेगा.
इस क्रम में क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैथवलिया सर्वजीत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पाटेश्वरी पुत्र भगवनदास के सह पर एक एकड़ 14 ढिस्मिल जमीन धोखे से लिखवाया गया है जिसमें कुल 10 लोग शामिल है।
पीड़ित ने आगे बताया की ऐ लोग भूमाफिया,सरपरस्ती किस्म के लोग है सभी ने मिलकर 13/3/23, को उनके साथ एक कम्पटपूर्ण,साजिश कर के बहुत बड़ा जालसाजी किया है सभी के विरुद्ध उपरोक्त मुकदमे में बढ़ोतरी करते हुए 167,168 ,के तहत केस दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा जाए।
लिखित तहरीर के अनुसार नामजद मुकदमा अपराध संख्या,0243 भादवि 1860,धारा 419,420,406,506,के तहत,रामबचन पुत्र अवधनाथ,अंगद पासवान पुत्र रामबचन,प्रधान प्रतिनिधि पाटेश्वरी पुत्र भगवानदास,निवासी कैथवालिया सर्वजीत,उर्फ खजुराहटा,दीनानाथ पुत्र महेंदर,पन्नेलाल पुत्र असर्फी निवासी गोकुलपुर,बबलू यादव पुत्र अज्ञात निवासी महुआ सर्वजीत,धर्मेंद्र मद्धेशिया,निवासी समरधीरा,थाना पुरन्दरपुर अनीता पत्नी श्री राम,श्रीराम पुत्र अज्ञात निवासी गण महावंनखोर थाना कायंपियर गंज के विरुद्ध उपरोक्त मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो की तलाश शुरू कर दिया गया है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष:
इस संबंध में थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम राव का कहना है की पीड़ित द्वारा दिए गए तहरीर अनुसार 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज पहले से है विवेचना चल रहा है गलत पाए जाने पर ही मुकदमा बढ़ाया जायेगा।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.