पीआरडी जवानों ने रतनपुर ब्लाक मुख्यालय पर किया मासिक परेड़

-
पीआरडी जवानों ने रतनपुर ब्लाक मुख्यालय पर किया मासिक परेड़
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर .
महराजगंज: नौतनवां के रतनपुर ब्लाक मुख्यालय पर पूर्व की भांति शुक्रवार की सुबह पीआरडी जवानों का मासिक परेड़ व प्रशिक्षण सम्पन्नं हुआ। युवा कल्याण एवं पीआरडी महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में जिला युवा कल्याण विभाग और पीआरडी कार्यालय द्वारा जारी निर्देश पर पीआरडी जवानों ने बीओ की देखरेख में शुक्रवार को सुबह करीब आठ बजे रतनपुर ब्लाक मुख्यालय पर मासिक परेड किया और जारी शासनादेश के अनुसार संबधित अधिकारों तथा कार्य व दायित्वों के लिए पीआरडी जवानों को प्रशिक्षण भी दिया गया।
इस दौरान रामप्रसाद चौधरी, विजय बहादुर, साहेब अली, राधेश्याम चौधरी, रामकुमार वर्मा, हनुमान सिंह, शंकर, धनई, बेचने, ब्रम्हदेव, दशरथ, रामचंद्र, ओमप्रकाश, रामनरेश, रामबिलोचन, ओम प्रकाश, हीरा प्रसाद, अमरनाथ गिरी, राकेश विश्वनाथ आदि मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.