Maharajganj

पिकअप की ठोकर से बाईक चालक हुआ जख्मी, सीने व पैर की हड्डी टूटी.

  • पिकअप की ठोकर से बाईक चालक हुआ जख्मी, सीने व पैर की हड्डी टूटी.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर (महराजगंज)

परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महरी निवासी गुड्डू उर्फ रामानन्द पुत्र पूर्णवासी उम्र 35 वर्ष शुक्रवार की सुबह अपनी बाइक से नौतनवां गया था। वापस आते समय उपरोक्त थाना क्षेत्र के बघेला नाला पुल पर अज्ञात पिकअप ने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे बाइक चालक बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया और उसका बायां पैर व सीने की हड्डी फैक्चर हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने घायल के परिजनों को दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन घायल को इलाज हेतु निजी अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है। वही अज्ञात पिकअप के खिलाफ कार्रवाई हेतु परसामलिक पुलिस को घायल के परिजनों ने लिखित तहरीर दिया है।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष:

इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष परसामलिक प्रिंस कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कर कार्रवाई किया जायेगा।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!