Maharajganj

पशु मेला शिविर के आयोजन में 356 पशुओं के इलाज के साथ वितरित की गई दवा.

  • पशु मेला शिविर के आयोजन में 356 पशुओं के इलाज के साथ वितरित की गई दवा.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • ग्राम पंचायत सेखुआनी के ग्राम प्रधान जितेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में हुआ शिविर का आयोजन.

परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेखुआनी के पंचायत भवन पर शनिवार को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेले का आयोजन किया गया है।पशु आरोग्य शिविर मेला कैम्प का उद्घाटन ग्राम प्रधान जितेन्द्र कुमार बर्मा ने गौ माता को तिलक लगाकर शुभारंभ किया।
जानकारी के मुताबिक राजकीय पशु चिकित्सालय रतनपुर के डॉक्टर परमात्मा सिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सेखुआनी के पंचायत भवन पर पशु मेला शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 356 पशुओं का ईलाज कर दवा बितरण किया गया है। पशु मेला शिविर में सेखुआनी, सेवतरी, शिवपुरी, शिवपुरवां आदि क्षेत्र के पशुपालक अपनी पशुओं का जांच कराकर दवा लिया है।
इस दौरान राजकीय पशु चिकित्सालय बरगदवा डॉक्टर दिलीप सिंह, फोरक्लास संजीव कुमार चौधरी, अखिलेश, पैरावेट रामबचन यादव आदि मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!