परसामलिक पुलिस ने बाईक चोर के साथ 17 वर्षीय किशोर को दबोचा.

-
परसामलिक पुलिस ने बाईक चोर के साथ 17 वर्षीय किशोर को दबोचा.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर (महराजगंज)
परसामलिक थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार मयफोर्स सेवतरी चौकी प्रभारी ओमजीत पटेल के साथ ग्राम पंचायत बभनी प्राथमिक विद्यालय के पास से बुधवार की दोपहर को चोरी की बाईक के साथ एक आरोपी नाबालिग किशोर को हिरासत में लिया और जांच पड़ताल कर बाईक चोरी के आरोपी को न्यायालय चालान कर जेल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सेवतरी टोला परसा निवासी रमेश कुमार का लड़का बीते 8 फरवरी को साप्ताहिक बाजार करने के लिए सेवतरी गया था। जरूरी सामान खरीद कर वापस आया तो देखा कि बाईक चोरी हो गई। बाईक चोरी की शिकायती पत्र परसामलिक पुलिस को दिया था। परसामलिक पुलिस बाईक चोर की तलाश में जुटी हुई थी। बुधवार को पुलिस ने ग्राम पंचायत बभनी प्राथमिक विद्यालय के पास से चोरी की बाईक के साथ आरोपी नाबालिग किशोर को हिरासत में लेकर थानें पर लाया गया जहां जांच पड़ताल के बाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मरजादपुर निवासी इरफान खान को बाईक चोरी के आरोप में न्यायालय चालान कर जेल भेजा दिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया:
थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया कि बाईक चोरी के आरोपी नाबालिग किशोर इरफान खान को न्यायालय चालान कर जेल भेजा गया।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.