परसामलिक थानाध्यक्ष ने चलाया सर्च अभियान, बरामद किया लाखों का कपडा़ व सामान.

-
परसामलिक थानाध्यक्ष ने चलाया सर्च अभियान, बरामद किया लाखों का कपडा़ व सामान.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर (महराजगंज)
परसामलिक थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार के नेतृत्व में हमराही उपनिरीक्षक कमलेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल धन्नू यादव, चन्द्रशेखर मौर्य क्षेत्र भ्रमण के दौरान शुक्रवार की दोपहर को सीमावर्ती गांव रेहरा के तरफ जा रही बाईक पर कपड़े के गठिया व दो युवकों को देख कर रोका तो तस्करी का कपड़ा व सामान बरामद हुआ। पुलिस ने तस्करी का कपडा़ व सामान कब्जे में लेकर कस्टम की कार्रवाई किया। जानकारी के अनुसार पकड़े गए दो अभियुक्तों की पहचान सत्यम श्रीवास्तव पुत्र कौशलेंद्र कुमार श्रीवास्तव निवासी मकान नं 0414 सरस्वती पूरन लेन नं 1जेल बाईपास नजदीक सम्मय माता मंदिर थाना शाहपुर जिला गोरखपुर व अभियुक्त अभिषेक पाल पुत्र रामजतन पाल निवासी ग्राम रेहरा थाना परसामलिक के रूप में हुई है। सामान बरामदगी में बकरम कपडा 70 मीटर , कपड़ा 200 मीटर ,पाई कपड़ा भिन्न कलर 326 मीटर ,टाई 200पीस , बेल्ट 184 पीस,नेवार भिन्न कलर 4947 मीटर,बक्कल भिन्न स्कूल के नाम से 1632पीस ,बेल्ट का एडजस्टर 3 पैकेट, बेल्ट कड़ी 5 पैकेट ,टाई नीला रंग वाटा 20 किलों शामिल है।
पुलिस ने सामान बरामद कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए कस्टम अधिनियम के तहत कस्टम कार्यालय नौतनवां को सुपुर्द कर दिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया:
थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया कि बाईक सहित दो अभियुक्त व बरामद तस्करी के सामान को नौतनवां कस्टम कार्यालय को सौंपा गया।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.