Maharajganj

पति पत्नी के झगडें में चली गई दस माह के मासूम की जान, पुत्र का ही काल बन गया पिता

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

  • हत्या के आरोप में पुलिस ने मासूम के पिता के खिलाफ दर्ज किया हत्या का मुकदमा.
  • क्षेत्र में हत्यारोपी पिता की हो रही निन्दा, शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झिगटी में पति पत्नी की आपसी विवाद में अबोध बालक की मौत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को पकड़ कर थाने पर लाई अग्रिम कार्यवाही करते हुए पिता को न्यायालय चालान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक झिगटी निवासी चंद्रशेखर चौधरी मंगलवार की रात 10:00 बजे के लगभग नेपाल के ईंट भट्ठे पर काम करके घर आया। किसी बात को लेकर पत्नी आस्था चौधरी के साथ नोक झोंक हो गई। चंद्रशेखर चौधरी अपनी पत्नी आस्था चौधरी को मारने पीटने लगा।

नाराज होकर उसकी पत्नी मायके जाने लगी। गुस्से में आकर चन्द्रशेखर अपने पुत्र शिखर 10 माह को पत्नी की गोद से छीनकर पटक दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शिखर के शव को लेकर थाने पर आई।अग्रिम कार्यवाही करते हुए पिता चंद्रशेखर चौधरी उर्फ झीनक को जानबूझकर अपने पुत्र की पटक पटक कर हत्या कर देने के मामले में न्यायालय चालान कर दिया गया।

थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार कन्नौजिया ने बताया कि मृतक शिखर की माता आस्था चौधरी की तहरीर पर हत्या के मामले में पिता को न्यायालय व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!