नौनिहालों के निवालें पर डाका: पौष्टिक आहार की जानकारी से कोसों दूर नौनिहाल और गर्भवती.

-
नौनिहालों के निवालें पर डाका: पौष्टिक आहार की जानकारी से कोसों दूर नौनिहाल और गर्भवती.
-
ग्रामीणों ने गर्भवती महिला एवं बच्चों को पौष्टिक आहार न मिलने का लगाया आरोप.
-
उपजिलाधिकारी नौतनवां को सौंपा लिखित शिकायत पत्र किया कार्रवाई की मांग.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ लक्ष्मीपुर (महराजगंज)
लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर टोला कोदईपुर गिदहा के ग्रामीणों ने एसडीएम नौतनवां को एक लिखित शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री गर्भावती महिलाओं एवं नौनिहालों को पौष्टिक आहार का वितरण कई महीनों से नही किया जा रहा है। पूछे जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करती हैं। और बोलती हैं कि तुम लोगों को जहाँ जाना हो जाओ मेरा कुछ नही होगा। सबको हम मैनेज कर लूंगी। जिससे गर्भवती महिला एवं नौनिहाल पौष्टिक आहार से बंचित हो जा रहें हैं। इस दौरान ग्रामीण गुड़िया, अंजनी, नाजमा, मैरून निशा, बबिता, मनीषा, कविता, सरोज, पूजा, नीलम, विमला, आशा, सोनमती, नाजिया सहित दर्जनों ग्रामीणों ने उक्त मामलें की जांच कर कार्रवाई की एसडीएम नौतनवां से गुहार लगाई है।
संबंधित अधिकारी नहीं करते निरीक्षण, योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ:
लक्ष्मीपुर क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं सरकारी योजनाओं में लापरवाही कर रहीं है। सैकड़ों नौनिहालों के पास न तो सूखा राशन पहुंच पाया है और न ही गर्भवती महिलाओं के पास पोष्टिक सामग्री मिल पा रही है। सबसे अधिक लापरवाही लक्ष्मीपुर बाल विकास परियोजना क्षेत्र में की जा रही है। जिसका निरीक्षण न तो परियोजना अधिकारी द्वारा किया जा रहा है और न ही महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा मॉनिंटिंग की जा रही है। जिसके कारण पात्र योजनाओं से बंचित हो रहें है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.