नौतनवां विधायक ने जन चौपाल लगा कर सुनी लोगों की फरियाद.

-
नौतनवां विधायक ने जन चौपाल लगा कर सुनी लोगों की फरियाद.
-
पहले नौतनवा विधानसभा में शत प्रतिशत योजनाएं नहीं पहुंच पाती थी, अब गरीबों किसानों एवं युवाओं तक आसानी से पहुंच रही हैं: ऋषि त्रिपाठी,
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
कोल्हुई।
महराजगंज: कोल्हुई क्षेत्र के एकसड़वा चौराहें पर नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने रामजानकी शिव मंदिर प्रांगण में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी।चौपाल में एकसड़वा,सोनबरसा,
जोगियाबारी, परमेशरापुर बटईडीहा सहित दर्जनों गांव के लोग उपस्थित रहे।विधायक ने बारी बारी से लोगों से बात कर समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारीयों को दिशा-निर्देश दिया। अपने संबोधन में योगी सरकार द्वारा किये गए कार्यो को गिनाया और
कहा कि पहले नौतनवां विधानसभा में योजनायें लोगों तक शत प्रतिशत नही पहुच पाती थी।
अब बिना भेद भाव के योजनायें गरीबों किसानों और युवाओं तक आसानी से पहुच रही है। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के भावना से आगे बढ़ रहे । इस मौके पर मस्तू पाण्डेय, सूरज राय,पप्पू यादव,बसन्त प्रसाद, राजाराम यादव, रहमान खान, महमूद आलम, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.