नौतनवां ब्लाक के सरकारी विद्यालय के बच्चों ने लिया फाईलेरिया रोधी दवा की खुराक.

-
नौतनवां ब्लाक के सरकारी विद्यालय के बच्चों ने लिया फाईलेरिया रोधी दवा की खुराक.
-
विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने अपनी मौजूदगी में दिलवाया बच्चों को खुराक,उत्साहित दिखें बच्चें
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के दर्जनों परिषदीय विद्यालयों में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में फाईलेरिया रोधी दवा की खुराक दी गई। बच्चों ने प्रेम से खुराक लिया।
नौतनवां ब्लाक क्षेत्र में फाईलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर व विद्यालय जाकर बच्चों को फाईलेरिया रोधी दवा का खुराक दे रही है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिषदीय विद्यालयों में पहुंचकर बच्चों को फाइलेरिया रोधी दवा की खुराक दिया।
किस विद्यालय में कितने बच्चों को दी गई दवा की खुराक:
प्राथमिक विद्यालय श्यामकाट में 65, मोहनजोत 38,नौनिया 70,परसासुमाली 91,जसवल 57,पोखरभिण्डा 84,सोनौली द्दितीय 49, जनियाजोत 59, रेहरा 17, बेलभार 25,कम्पोजिट त्रिलोकपुर 110,नौनिया 111, जारा 73, लक्ष्मीनगर मे 132, बेलभार 4 बच्चों को खुराक दिया गया।
इस दौरान प्रधानाध्यापक अतुल पटेल, बलवन्त सिंह, मुर्सलीन खान, दीपक सिंह, प्रदीप कुमार, राजेन्द्र शर्मा, अनूप चौधरी, शत्रुधन सिंह, अर्जुन गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, संतोष, आदित्य तिवारी, अमरनाथ कुशवाहा ने अपने विद्यालय पर मौजूद होकर बच्चों को फाईलेरिया का खुराक दिलवाया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.