नौतनवां ब्लाक के शिक्षकों की मासिक बैठक में निपुण लक्ष्य आदि बिन्दुओं की हुई समीक्षा.

-
नौतनवां ब्लाक के शिक्षकों की मासिक बैठक में निपुण लक्ष्य आदि बिन्दुओं की हुई समीक्षा.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर (महराजगंज)
नौतनवां ब्लाक के रतनपुर ब्लाक सभागार कक्ष में शनिवार को बीईओ चन्द्रभूषण पाण्डेय के निर्देश पर शिक्षकों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निपुण लक्ष्य ऐप और संवाद सहित कई बिन्दुओं पर समीक्षा की गई।
शिक्षकों की मासिक बैठक में एआरपी विनय सिंह, मिथिलेश पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय ने निपुण लक्ष्य ऐप और निपुण संवाद, निपुण बनाने की कार्ययोजना, यूडाएड प्लस, शिक्षा की गुणवत्ता, टीएलएम, गतिविधि, मध्याह्न भोजन, विद्यालय में छात्र नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति, डीवीटी आदि पर विधिवत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
मासिक बैठक में विशेष रूप से रहें उपस्थित:
इस दौरान यशोदानन्द भारती, अभिनव पटेल, अंकुर सच्चर, यशवन्त चौधरी, शिवम कुमार, संतोष कुमार, मारकण्डेय त्रिपाठी, शैलेश भारती, गिरिजेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, शशांक शेखर, बलवन्त सिंह, कमलानन शुक्ल, महेन्द्र यादव, गिरिजेश कुमार, सुमन गुप्ता, गोविन्द साहनी, निर्मला गिरी,रिंकी शर्मा, सतीश, राजेश, गुड्डू, गिरीश चौधरी, नरीन्द्र चौधरी, सुजीत चौधरी, आलोक कुमार सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.