नौतनवां पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 15 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को दबोचा

नौतनवां पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 15 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को दबोचा.
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के शीमालीपुर का रहने वाला है युवक.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: नौतनवां पुलिस व एस एस बी की संयुक्त टीम ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सूचना के आधार पर रतनपुर मिश्रवलिया पुल से 15 ग्राम स्मैक के साथ सोनौली थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में उसे जेल भेंज दिया है।
नौतनवां पुलिस तथा एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार की रात करीब 9:05 बजे सूचना के आधार पर कृष्णा कुमार पुत्र फागू निवासी वार्ड नंबर पांच गौतमबुद्ध नगर शीमालीपुर सोनौली को 15 ग्राम अबैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर एन डीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय रवाना कर दिया गया।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि 15 ग्राम स्मैक के साथ सोनौली निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर एन डीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेंज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस व एस एस बी की टीम में
उप निरिक्षक ओम प्रकाश गुप्ता, हेड कांस्टेबल दुर्गेश प्रकाश उपाध्याय,कांस्टेबल अमित यादव, अभय कुमार सिंह, एस एस बी के एसी अमित कुमार सहित अन्य पुलिस और एस एस बी के जवान मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.