नहर के बहाव में सात किलोमीटर दूर, तीसरे दिन मिला युवक का शव

हिंदस्तान न्यूज़ परतावल/महराजगंज
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के रानीकाप के सामने बहने वाली देवरिया राजवाहा की बड़ी नहर में नहाते समय बच्चों ने एक लाश को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया | जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची कप्तानगंज थाना की पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया | जिसका शिनाख्त महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धरमौली निवासी नन्द किशोर यादव उर्फ नंदू पुत्र रामाश्रय यादव उम्र लगभग 38 वर्ष के रुप में हुई | 21 जून दिन शुक्रवार को नन्दकिशोर यादव की नहर में डूबने की आशंका लगायी जा रही थी लगातार दो दिन से श्यामदेउरवा थाने की पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल SDRF की टीम युवक को ढूंढने में लगे थे लेकिन नहर में तेज बहाव होने के कारण धरमौली से लगभग सात किलोमीटर दूर रानीकाप (बोदरवार) कुशीनगर जिले में शव मिला | रविवार को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रानीकाप के सामने बहने वाली देवरिया राजवाहा की बड़ी नहर में गांव के कुछ बच्चे स्नान कर रहे थे कि तभी नहर में गिरे पेड़ की शाखाओं में एक लाश देखकर शोर मचाना शुरू कर दिए । इसकी जानकारी रानीकाप के चौकीदार को हुई। उसने तत्काल इसकी सूचना कप्तानगंज थाने पर की। मौके कप्तानगंज की पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया। इधर शुक्रवार को दो बजे के आसपास धरमौली निवासी नंदकिशोर यादव उर्फ नंदु नहर में स्नान करते समय डूब गए थे, जिसकी तलाश उनके परिजन और गांव वाले ढूंढ कर थे। लाश मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गांव वालों ने लाश की शिनाख्त नंदकिशोर यादव उर्फ नंदू के रूप में कीया। गांव वालों ने बताया कि नंदू शुक्रवार को नहर पार करके अपने खेत में गया और लौटते समय पानी का बहाव तेज होने के कारण डूब गया। अपने पीछे नंदू चार बेटियां, एक बेटा, पत्नी और बूढ़े मां-बाप को छोड़ गया है। विदेश से लौटने के बाद गोरखपुर में रहकर काम करता था और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। कप्तानगंज थाने से एस आई सूर्यभान यादव, रमेश पाल, अविनाश, सत्येन्द्र चौबे, पीआरवी की टीम मौके पर मौजूद रहकर बड़ी मशक्कत से लाश को बाहर निकलवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | श्यामदेउरवा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि नहर में पानी के तेज बहाव में बह जाने के बाद आज नंदकिशोर यादव का शव रानीकाप (बोदरवार) कुशीनगर में मिला है | घटना स्थल मौके पर उपनिरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह, अश्वनी गुप्ता, अंकित चौरसिया, अनुराग सिंह के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह, बासुदेव यादव, मनीष यादव, आशुतोष कुमार, सूर्यनाथ चौहान, राजमन आदि उपस्थित रहे |