नशें में धुत एक बाईक पर सवार चार युवक अनियंत्रित होकर हुए जख्मी.

-
नशें में धुत एक बाईक पर सवार चार युवक अनियंत्रित होकर हुए जख्मी.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
चकदह टोला मनिकापुर मोड़ पर एक बाईक पर सवार परसामलिक क्षेत्र के चार अनियंत्रित होकर सड़क हादसें में जख्मी हो गए। चारों घायलों को एम्बुलेंस से रतनपुर सीएचसी भेजा गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महरी निवासी नगेन्द्र पुत्र भूलन20 वर्ष जितेन्द्र पुत्र गंगाराम 26, संतोष कुमार पुत्र रामकुमार 22, सोनू पुत्र अवतार 20, एक बाईक से मंगलवार की शाम करीब 3 बजे चकदह क्षेत्र में गए थे। वापस लौटते समय मनिकापुर मोड पर बाईक अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित बाईक से गिर कर दो बुरी तरह से जख्मी हो गए और दो को हल्की चोटे आईं। राहगीरों ने चारों घायलों को रतनपुर सीएचसी भेजा जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नागेन्द्र व जितेन्द्र की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बाईक सवार चारों युवक नशे में धुत थें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.