नवागत डीएम को पुष्प गुच्छ देकर रोटरी क्लब ने किया स्वागत

-
रोटरी क्लब के पदाधिकारी किसी भी कार्य को तन मन और धन के साथ करते हैं: अनुनय झा,
-
डीएम के सुझाव पर प्लास्टिक पॉलिथीन की जगह कपड़े के बैग का करेगा रोटरी क्लब वितरण.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
महराजगंज। गुरुवार को रोटरी क्लब के पदाधिकारीओं ने नवागत जिलाधिकारी अनुनय झा को पुष्प गुच्छ तथा रोटरी की समर्पण पुस्तिका देकर स्वागत किया गया। रोटरी क्लब की सचिव डॉ. कृष्णा साहनी ने नवागत जिलाधिकारी को रोटरी क्लब के अध्यक्ष सी जे थॉमस, कोषाध्यक्ष दशरथ गुप्ता, सोशल मीडिया प्रभारी देवेश कुमार पांडे और मीडिया प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता के रूप में परिचय कराया।
उसके उपरांत जिलाधिकारी अनुनय झा ने मथुरा के रोटरी क्लब और अन्य क्लबों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब के पदाधिकारी किसी भी कार्य को तन मन और धन के साथ करते हैं उन्होंने कहा कि आशा और विश्वास है महराजगंज रोटरी क्लब भी सामाजिक कार्यों को अच्छें तरीके से करेगा।
उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि रोटरी क्लब प्लास्टिक पॉलिथीन की जगह पर कपड़े के थैंले का वितरण कर सकता है साथ ही वृक्षारोपण कार्य को करने के साथ-साथ उस वृक्ष के देखरेख के लिए ट्री गार्ड के साथ-साथ एक जिम्मेदार परसन को जिम्मेदारी देने की आवश्यकता है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष सी जे थॉमस ने अक्टूबर माह में कपड़े के थैंले वितरण करने का प्रस्ताव स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर कपड़े के थैले का वितरण कार्यक्रम किया जाएगा।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.