नगर पंचायत पीपीगंज में जिम्मेदारों की सरपरस्ती में सरेआम चल रहा जुएं का खेल.

-
नगर पंचायत पीपीगंज में जिम्मेदारों की सरपरस्ती में सरेआम चल रहा जुएं का खेल.
-
विगत 2 सालों से चल रहा जुएं का खेल, प्रशासन को नहीं लगी भनक.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ पीपीगंज/ गोरखपुर.
आपको बता दें कि
पीपीगंज नगर पंचायत में विगत 2 सालों से सरेआम प्रभा हाल के पीछे (देसी दारू भट्टी के बगल में) जुआ खिलाया जाता है. पर प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगती। लोकल के लोगों का कहना है कई बार इसका विरोध किया गया व इसकी सूचना प्रशासन को दी गई, ऑनलाइन शिकायत भी की गई इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. वह दिन प्रतिदिन जुएं का कारोबार बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है की कुछ स्थानीय लोगों के मिली भगत से कुछ अराजक तत्वों के बल पर यह धंधा फल फूल रहा है.
क्या कहते हैं स्थानीय निवासी:
स्थानीय निवासी सूरज का कहना है हमनें कई बार 112 पर ऑनलाइन रपट दर्ज कराई है लेकिन इसका कोई समाधान नहीं मिला है.
जुआ नहीं हुआ बंद तो करेंगे सीएम दरबार में शिकायत:
नगर पंचायत पीपीगंज के अनेकों नागरिकों एवं समाजसेवियों ने कहा कि अगर चंद दिनों में पुलिस प्रशासन ने जुआ बंद नहीं कराया गया तो हम सब “सीएम दरबार” में शिकायत देंगे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.