Maharajganj

नक्शा मकान और दुकान का चला रहें स्कूल और अस्पताल.

  • नक्शा मकान और दुकान का चला रहें स्कूल और अस्पताल.
  • आवासीय भवन में चल रहीं व्यावसायिक गतिविधियां.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
फरेंदा।

महराजगंज: फरेंदा तहसील क्षेत्र में दुकान व मकान का नक्शा पास कराकर स्कूल व हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा है। इक्का- दुक्का संस्थानों को छोड़, अधिकांश प्रतिष्ठान बिना मानक के भवन में चल रहे हैं। ऐसे संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
क्षेत्र में किसी भी तरह के भवन निर्माण के लिए निर्धारित मानक को पूरा करते हुए नक्शा पास कराकर ही निर्माण किया जा सकता है। आवासीय भवनों और व्यावसायिक समेत अन्य तरह के प्रतिष्ठानों के निर्माण के लिए अलग- अलग मानक निर्धारित हैं।व्यवसायिक भवन का नक्शा पास कराकर सिर्फ दुकान संचालित की जा सकती है। स्कूल, अस्पताल आदि के लिए अलग- अलग मानक हैं।

क्या है मानक:

मानक के अनुसार स्कूल और अस्पताल तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पहुंचने का रास्ता, परिसर में खुला स्थान, भवन में आग बुझाने के संयंत्र और आसपास पानी की पर्याप्त व्यवस्था अनिवार्य है।

क्या कहते हैं एसडीएम:

एसडीएम रमेश कुमार का कहना है। मामला संज्ञान में आया है संबंधित लोगों को नोटिस भेज कर जबाब मांगा जाएगा। नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठान को सील करने के साथ ध्वस्तीकरण की भी कार्रवाई होगी।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!