Maharajganj

दो अवैध अस्पताल संचालकों पर 419, 420 का मुकदमा दर्ज मचा हड़कंप.

  • स्वास्थ्य विभाग के इस कार्रवाही से निजी अस्पतालों के संचालकों की उड़ी नींद.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/फरेंदा.

महराजगंज: पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बाजार में बिना लाइसेंस के संचालित अवैध अस्पताल संचालकों पर एडिशनल सीएमओ राजेंद्र प्रसाद की तहरीर पर पुरन्दरपुर पुलिस से धोखाधड़ी का मुकाबला दर्ज किया है। जिसे लेकर क्षेत्र के अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गई है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने 28 अगस्त को लक्ष्मीपुर बाजार में प्राइवेट अस्पतालों पर छापेमारी किया था।

जिसमें ओम सांई हास्पिटल, सोनारी मुहल्ला पुराना स्टेट बैंक के सामने लक्ष्मीपुर जनपद महराजगंज के संचालक विनय सिंह, पता- घुघली, जनपद महराजगंज एवं विजय कसौधन पुत्र रामचन्द्र लक्ष्मीपुर एकमा जनपद महराजगंज द्वारा बिना पंजीकरण, बिना चिकित्सकों एवं बिना प्रशिक्षित स्टाफ के ही हास्पिटल संचालित मिला था। जिसके बाद हास्पिटल के ओटी कक्ष को सील बन्द कर दिया गया था। संचालक विनय सिंह, पता घुघली, जनपद महराजगंज एवं विजय कसौधन, पुत्र रामचन्द्र, लक्ष्मीपुर एकमा, जनपद- महराजगंज के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर पुरन्दरपुर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 419, 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष:

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव थाना पुरन्दरपुर ने बताया कि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी राजेंद्र प्रसाद की तहरीर पर दो आरोपियों विनय सिंह व विजय कसौधन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्या कह रहे, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी:

इस बावत अपर मुख्य चिकित्साधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि आरोपियों से अस्पताल संचालन सम्बंधित जरूरी दस्तावेज मांगा गया था। कागजात उपलब्ध नही कराने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पूरे जिले में यह अभियान चलाया जा रहा है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker