Maharajganj

दस दिनों से बनकर उड़ जा रहे बादल, पानी के लिए मचा हाहाकार.

  • दस दिनों से बनकर उड़ जा रहे बादल, पानी के लिए मचा हाहाकार.
  • खेतों में दवा व खाद डालकर बारिश के इन्तजार में परेशान हैं किसान.
  • हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: नौतनवां ब्लाक क्षेत्र में बारिश के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। बादल किसानों से आंख मिचौली कर रहे हैं। करीब दस दिनों से बादल बनकर उड़ जा रहे हैं लेकिन बारिश नही हो रही है। उधर किसान खेतों में दवा का छिड़काव व खाद डालकर बारिश के इन्तजार में परेशान हैं। पानी के अभाव में धान की फसल सूखने लगी है। खेतों में फटी दरारें किसानों को मायूस कर रही हैं। हर रोज किसान बादलों को देखकर आस लगाए रहता है कि शायद आज बारिश हो जाए लेकिन काले बादल बनकर उड़ जा रहे हैं।
नौतनवां ब्लाक क्षेत्र में पानी के लिए किसान काफी परेशान दिख रहे हैं। बारिश न होने से किसानों की उम्मीदे अब धीरे धीरे टूटने लगी हैं।

किसानों ने बयां किया अपना दर्द:

क्षेत्र के किसान रामसमुझ यादव, किशोर यादव, आनंद यादव, अजय साहनी, छोटेलाल, रामप्रकाश बरूण, बाबूलाल यादव, राजू साहनी, बेचन सिंह, सरीफुल हसन, धर्मेन्द्र यादव, प्रेमनरायण, शिवपूजन यादव, राकेश जायसवाल, शम्भू साहनी, रामकलेश साहनी, रामआसरे यादव, अजय चंधरी, गद्दू चौधरी, तबारक खान, जगदीश यादव आदि किसानों ने बताया कि घर की सारी पूंजी खेतों में लग गई है। बारिश के अभाव में अब फसल सूख रही है। अगर बारिश नही हुई तो सारी गाढी कमाई खेतों में बर्बाद हो जाएगी।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker