दर्जनों दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, लहूलुहान पीड़ित ने पुरन्दरपुर थाने पर शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार.

-
दर्जनों दबंगो में से एक को ग्रामीणों ने धर दबोचा.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज
लक्ष्मीपुर/पुरन्दरपुर।
महराजगंज: लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदवां विशुनपुर में मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर एक पक्ष के लोगों को मार पीटकर घायल कर दिया है। इसकी सूचना पीड़ित परिवार ने डायल 112 पर दी। सूचना पर पहुंची पीआरवी 2570 व थाने की पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर पहुँचाया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
मामले में पीड़िता संदीप पुत्र लालसा (हरिजन) ने अपने शिकायत पत्र में लिखा कि 31 जुलाई शाम लगभग 4 बजे पड़ोसी चंद्रकेश उर्फ कलाऊ पुत्र सुग्रीम नशे में धुत्त होकर भतीजा संजय उम्र 17 वर्ष को रास्ते में रोककर अनायास भद्दी भद्दी गाली देने लगा विरोध करने पर चंद्रकेश उर्फ कलाऊ पटक पटककर लातों घुसों से मारने पीटने लगा बीचबचाव करने आई संगीता पत्नी संदीप को भी नही बख्शा उसे भी मारने पीटने लगा।
इसी मामले को लेकर चंद्रकेश अपने पूरे परिजनों व रिस्तेदारों समेत दर्जनों अज्ञात लोगों के साथ एक बोलेरो लेकर पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदवा विशुनपुर में देर रात लगभग 11 बजे संदीप के घर का दरवाजा तोड़कर धावा बोल दिया और घर मे घुसकर संदीप, संगीता, रेखा, दीपाली, मधु, व विष्णु, को हॉकी डंडा से बुरी तरह से मारा पीटा गया। और मौके से फरार होने लगें। जिसमें एक युवक को पकड़ लिया गया।
उनके बाद पीड़ित परिवार ने डायल 112 को फोन करके घटना की सूचना दी। तत्काल पीआरवी 2570 गाँव बरगदवां विशुनपुर पहुँची। ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए युवक को पुलिस को सौंप दिया पुलिस उस युवक को थाने उठा लाई। वही पीड़ित परिवार ने बताया कि दर्जन भर दबंगो ने घर में घुसकर खूब लूटपाट मचाई जिसमें जेवरात व नगदी भी है। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो रहें दबंगो में एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौप दिया। पीड़ित संदीप ने पुरन्दरपुर थाने में लिखित तहरीर दी है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जाँच कर कार्रवाई की जायेगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.