Maharajganj

तहसील प्रशासन ने रास्ता विवाद को कराया अतिक्रमण मुक्त.

  • तहसील प्रशासन ने रास्ता विवाद को कराया अतिक्रमण मुक्त.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.

महराजगंज: लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर, रानीपुर, गौहरपुर के सीमावर्ती रास्ता विवाद महीनों से चल रहा था। जिसका आज 21 सितंबर को तहसील प्रशासन व पुलिस बल की मौजूदगी में कब्जा मुक्त कराया गया। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के टोला करीमदादपुर में गाटा संख्या 137 चकमार्ग लगभग 20 वर्षो से गतिमान था। जिसकी चौड़ाई के सीमांकन को लेकर दो पक्ष सुरेश चंद साहनी व मुबारक आमने सामने थे।

मामला जब नौतनवां नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव के पास पहुँचा। तो मौके का निरीक्षण कर रास्ता पर हुए अतिक्रमण को दोनों पक्षों के सहमति पर स्नान घर को तोड़कर कब्जे को मुक्त कराया। जिससे उक्त मार्ग पर सीसी रोड़ का निर्माण किया जा सकें। इस दौरान नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, राजस्व लेखपाल धर्मेन्द्र पाण्डेय, राधेश्याम तिवारी, चकबंदी लेखपाल चंद्रशेखर, दिनेश यादव, गुड्डन शुक्ला, भाजपा वरिष्ठ नेता रामसेवक जायसवाल, अध्यक्ष भाकियू व जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद साहनी, पंकज शाही, सुरेंद्र यादव, अन्य लोग उपस्थित रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker