तस्करी की चाकलेट व लावारिस चीनी संयुक्त टीम ने भगवानपुर बार्डर से किया बरामद.

-
तस्करी की चाकलेट व लावारिस चीनी संयुक्त टीम ने भगवानपुर बार्डर से किया बरामद.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर .
महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर चौकी पुलिस और नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से सोमवार को भगवानपुर बार्डर से भारी मात्रा में तस्करी का चाकलेट व चीनी बरामद कर आवश्यक कार्यवाही के बाद कस्टम विभाग को सौंप दिया।
भारत नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी निर्देश के क्रम में सोनौली कोतवाल अभिषेक सिंह द्वारा टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा भारत- नेपाल सीमा पर स्थित भगवानपुर गांव के खलंगा टोले से तस्करी के लिए रखा गया 24 गत्ता लावारिस चाकलेट व 08 बोरी चीनी बरामद किया। बरामद चाकलेट और चीनी को सोनौली कोतवाली ले जाया गया। और कस्टम अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर नौतनवां कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया।
कोतवाल ने बताया:
कोतवाल अभिषेक सिंह ने बताया कि भगवानपुर बार्डर से लावारिस चाकलेट और चीनी बरामद किया गया जिसे आवश्यक कार्यवाही के बाद कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.