Maharajganj

डॉक्टर प्रेम प्रकाश मिश्र टीजीटी में चयनित, महाविद्यालय में खुशी की लहर.

  • डॉक्टर प्रेम प्रकाश मिश्र टीजीटी में चयनित, महाविद्यालय में खुशी की लहर.
  • नौतनवां इंटर कॉलेज नौतनवां में हुआ चयन.
  • डॉ.मिश्र पिछले तेरह सालों से स्थाई सेवा के लिए कर रहे थे संघर्ष.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

महराजगंज। कहते हैं सब्र और धैर्य कभी बेकार नहीं जाता इसका जीता जागता उदाहरण जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज महराजगंज में स्ववित्त पोषित योजना अंतर्गत भूगोल विषय के मानदेय शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे डॉक्टर प्रेम प्रकाश मिश्र है जिनका चयन माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग से नौतनवां इंटर कॉलेज नौतनवां में सहायक अध्यापक के पद पर हुआ है।

डॉक्टर मिश्र बेहद सामान्य परिवार के हैं तथा नेट,पीएचडी हैं और पिछले 13 सालों से स्थाई सेवा के लिए संघर्ष कर रहे डॉ. मिश्र के चयन से महाविद्यालय में खुशी की लहर है l प्रेम प्रकाश मिश्र के चयन पर प्रबन्धक डॉ.बलराम भट्ट पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर दिग्विजय नाथ पांडेय प्राचार्य डॉ. अजय कुमार मिश्र राहुल कुमार सिंह दिवाकर सिंह डॉ. राणा प्रताप तिवारी डॉ.विजय आनंद मिश्र गोपाल सिंह छट्ठू यादव डॉ. के आर यादव अनिल सिंह डॉक्टर पीयूष जायसवाल डॉक्टर शान्ति शरण मिश्र, श्रवण पटेल संतोष श्रीवास्तव, संतोष राव, राजीव द्विवेदी अतुल घोष प्रणय गौतम संतोष पटेल सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बधाई दी है l

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!