जिस शब्द में दान जुड़ जाए वह अपने आप में महान हो जाता है: राजेश जायसवाल

-
मारवाड़ी युवा मंच के शिविर में 70 लोगों ने किया रक्तदान.
-
मारवाडी़ समाज की सहभागिता प्रत्येक क्षेत्र में रही है अग्रणी.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
फरेन्दा।
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की शाखा सृजन आनंद नगर द्वारा नगर पंचायत आनंद नगर के दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 70 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। महराजगंज जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के डा. भानू प्रताप सिंह, डा. अनिकेत, चंद्रदेव चौधरी, रामाश्रय, बलवंत चौधरी, विनीत राय, मुकेश, अजीत कुमार, उमेश, शिवराम, दिलीप, इसरावती ने जांच पड़ताल के बाद लोगों का रक्त निकाला।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि जिस शब्द में दान जुड़ जाए वह अपने आप में ही महान हो जाता है। फिर रक्त जैसे अनमोल पदार्थ का दान बहुत ही महान कार्य है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में जागृति पैदा होती है। राजेश जायसवाल ने कहा मारवाड़ी समाज प्रत्येक क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहता है और जब-जब समाज या किसी भी क्षेत्र में किसी को सहयोग की आवश्यकता होती है तब हमेशा मारवाड़ी समाज पर चढ़कर सहभागिता निभाता है। उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य में सभी लोग को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक की यह पहचान है।
रक्तवीरों को किया गया सम्मानित:
शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर भानु प्रताप ने कहा रक्तदान करने से हमारे शरीर को अनगिनत फायदे हैं ऐसे में रक्तदान हृदय रोग एवं कैंसर के रोग से बचाव करता है शरीर का वजन नियंत्रित करता है । समाजसेवी परमात्मा अग्रहरि ने कहा मानव कल्याण के लिए रक्तदान से मन भी आनंदित होता है।
व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए चौकी इंचार्ज विवेक सिंह रहे मुस्तैद:
कार्यक्रम की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए फरेंदा कस्बा चौकी इंचार्ज विवेक सिंह अपनी टीम के साथ पूरी तरह मुस्तैद रहे।रक्तदान शिविर में संजय टिबड़ेवाल, शिव कुमार अग्रवाल, कैलाश नाथ मौर्य, अनुज चोखानी, देव टिबड़ेवाल, उत्कर्ष चोखानी, शिवम बांगला, आदित्य अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, श्याम टिबड़ेवाल, हर्षित खेतान, रजत, अश्वीन चोखानी, किशन टिबड़ेवाल, वैभव शर्मा, प्रियंका चोखानी,निमी अग्रवाल व रूचि मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.