Maharajganj

जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में अधिकारियों की उदासीनता से शुद्ध पानी भी मयस्सर नही.

  • जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में अधिकारियों की उदासीनता से शुद्ध पानी भी मयस्सर नही.
  • सड़क बनाने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई थी पाईप लाईन, अब तक नहीं हुआ मरम्मत.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
चौकबाजार।

महराजगंज: सदर तहसील के ग्राम पंचायत बागापार में 10 माह से पेयजल आपूर्ति लड़खड़ा गई है। बागापार में सड़क बनने के दौरान कई स्थानों पर पाइप लाइन टूट गई है। इसके बाद ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ग्राम सभा के 28 टोलों के लोग 10 महीने से पानी के लिए तरस रहे हैं। जिम्मेदारों द्वारा पाइप लाइन की मरम्मत न कराए जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बागापार में पानी की समस्या बरकरार है। ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर जिले के उच्चाधिकारियों को इस समस्या से अवगत भी कराया, लेकिन समस्या दूर नहीं हो रही है। वर्ष 2009 में 3 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से 900 किलोलीटर की क्षमता की पानी की टंकी (ओएचटी) का निर्माण किया गया था।

लोगों को स्वच्छ पेयजल भी आसानी से मिल रहा था, लेकिन सड़क निर्माण के दौरान पाइपलाइन टूटने से पानी की आपूर्ति बाधित हो गई और लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मांग को दरकिनार कर दिया गया है। प्रशासन उक्त समस्या के निजात के लिए पहल कर निदान के लिए ठोस कदम उठाए तो ग्रामीणों की समस्या दूर हो पायेगी।

क्या कहते हैं एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्र:

सड़क निर्माण के दौरान टूटी हुई पाइपलाइन की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है। जल्द ही पेयजल की आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी। कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker