Maharajganj

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण, दिए निर्देश.

  • जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण, दिए निर्देश.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
चौक बाजार।

महराजगंज: जिला प्रतिरक्षण अधिकारी/सदर के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर केपी सिंह ने शनिवार को सदर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सेमरा राजा के हैदरगढ़ टोला एवं रमपुरवा के सतभरिया टोले पर चल रहे वीएचएनडी टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। डां. केपी सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एएनएम स्नेहलता बच्चों को टीका लगा रही थीं। आशा कार्यकर्ता सरस्वती बच्चों को बुलाकर के टीका लगा रही थीं। उन्होंने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पर 14 बच्चों को शनिवार को टीका लगना था, लेकिन दोपहर 12:30 बजे तक 6 बच्चों को टीका लग चुका था। वहीं 6 गर्भवती महिलाओं की जांच होनी थी, जिसमें दो महिलाओं की जांच हो चुकी थी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आभा गुप्ता भी केंद्र पर मौजूद थीं, जो बच्चों की लंबाई नाप रही थी। कुपोषित एवं अति कुपोषित एक – एक बच्चे थे, जिनकी इंट्री ई कवच पोर्टल पर हुई थी। उनके देखभाल के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश दिया गया था। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह, हेल्थ सुपरवाइजर जेएन पटेल एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker