जिलाधिकारी के अध्यक्षता में निचलौल तहसील में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन.

-
जिलाधिकारी के अध्यक्षता में निचलौल तहसील में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन.
-
समाधान दिवस में आये कुल 31 मामलों में 6 मामलों का हुआ मौके पर निस्तारण, शेष का अति शीघ्र निस्तारण करने के आदेश.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/निचलौल.
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 31 मामले पेश आये, जिसमें 06 मामलों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पेश मामलों में 05 आवेदन राजस्व विभाग के, 06 पुलिस विभाग, 02 विकास विभाग और 18 अन्य विभागों से संबंधित थे। अवशेष मामलों के लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्रतापूर्वक और नियमानुसार वादों को निस्तारित किया करें। उन्होंने पुलिस व राजस्व संबंधी मामलों में संयुक्त टीम गठित कर स्थलीय भ्रमण कर मामलों को निस्तारित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रस्तुत मामलों में गंभीरता दिखाते हुए मामलों को यथाशीघ्र निस्तारित करने और इस विषय में नियमित समीक्षा हेतु सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, एसडीएम निचलौल सत्यप्रकाश मिश्रा, तहसीलदार राजेश कुमार श्रीवास्तव, पीडी रामदरश चौधरी व अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.