Maharajganj

जागरूकता अभियान के तहत: आजीविका मिशन द्वारा बीसी सखियों को किया जागरूक.

  • जागरूकता अभियान के तहत: आजीविका मिशन द्वारा बीसी सखियों को किया जागरूक.
  • ब्लाक प्रमुख व बीडीओ ने बीसी सखियों को बैग एवं कीट का किया वितरण.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
पनियरा.

महराजगंज: पनियरा विकासखंड के रजौड़ पंजुम में शुक्रवार को ग्रामीण राजकीय आजीविका मिशन के तहत बीसी सखियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित ब्लॉक प्रमुख पनियरा प्रमुख संघ अध्यक्ष महराजगंज वेद प्रकाश शुक्ल ने बीसी सखियों को बैग एवं कीट देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि बीसी सखी के माध्यम से बैंकिंग सेवा संबंधित सुविधाओं का लाभ ग्रामीण लोग अपने ग्राम पंचायत में ही उठा सकते हैं।

बीडीओ अमरनाथ पांडेय ने बताया कि बीसी सखी गांव में सभी महिलाओं को प्रेरित करें। जिससे महिलाएं प्रेरित होकर स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनकर मजबूती से आगे बढ़ सकें। गांव में कार्यरत बीसी सखी के डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने का आह्वान लोगों से किया गया। उन्होंने बीसी सखी से कहा कि गांव में जाकर लोगों को जागरूक करे।

ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला ने वहां पर उपस्थित लोगों से अमृत महोत्सव के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” एवं हर घर तिरंगा अभियान” कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की. इस कार्यक्रम के दौरान एपीओ अवनीश शुक्ला, सहायक विकास अधिकारी हरे राम यादव, प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, राजेश पाल, दुर्गेश यादव, संजय यादव, सोनू दूबे, रजनीश त्रिपाठी, नीरज, सचिव ओम प्रकाश सिंह सहित समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker