Maharajganj

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने छितौनी तटबंध का किया निरीक्षण, डीएम से मागीं रिपोर्ट.

  • जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने छितौनी तटबंध का किया निरीक्षण, डीएम से मागीं रिपोर्ट.
  • तटबबंधों में जहां भी मरम्मत की आवश्यकता है, युद्ध स्तर पर कार्य कर मरम्मत कार्यों को पूरा करें: स्वतंत्र देव सिंह,

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/निचलौल.

महराजगंज: निरीक्षण के दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने तटबंध में आये दरार पर हुए मरम्मत कार्यों को देखा। स्थानीय लोगों द्वारा तटबंध की मरम्मत में लापरवाही की शिकायत पर जल शक्ति मंत्री ने कुशीनगर व महराजगंज के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मंगाकर समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि तटबंधों में जहाँ भी मरम्मत की आवश्यकता है, युद्धस्तर पर कार्य कर मरम्मत कार्यों को पूरा करें। उन्होंने सभी संवेदनशील तटबंधों के लगातार निगरानी के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान विधायक सिसवां प्रेमसागर पटेल, पूर्व भाजपा अध्यक्ष परदेशी रविदास, एक्सईएन सिंचाई द्वितीय राजीव कपिल युवा भाजपा नेता कुशीनगर पवन राव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker