Maharajganj

जर्जर विद्यालय में पढ़ रहे बच्चें : बड़े हादसें का इंतजार कर रहा है शिक्षा विभाग.

  • जर्जर विद्यालय में पढ़ रहे बच्चें : बड़े हादसें का इंतजार कर रहा है शिक्षा विभाग.
  • डीएम साहब कभी आप भी कीजिए इन जर्जर स्कूल का दौरा, हादसे के बाद आने से कोई फायदा नहीं.
  • बेसिक शिक्षा विभाग के ध्वस्तीकरण आदेश के बावजूद विभाग नही कर रहा पहल, बारिश में भरभरा कर गिर रहें प्लास्टर.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।

महराजगंज: लक्ष्मीपुर क्षेत्र के जर्जर परिषदीय विद्यालयों में मासूम बच्चों के जीवन से बेसिक शिक्षा विभाग खिलवाड़ कर रहा है। जर्जर हो चुके जर्जर विद्यालय के ध्वस्तीकरण कराने के बजाय बेसिक शिक्षा विभाग उसके खुद ही ढहने का इंतजार कर रहा है। जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। एक ओर प्रदेश की योगी सरकार प्राथमिक विद्यालयों को मॉडल विद्यालय का दर्जा दिलाने के लिए तत्पर है। पर अधिकारियों की उदासीनता के चलते यह संभव नहीं हो पा रहा है। उसका जीता जागता प्रमाण लक्ष्मीपुर ब्लॉक के कई जर्जर परिषदीय विद्यालय है।

प्राथमिक विद्यालय कोट कम्हरिया, काशीराम महादेवा, ख़ालिकगढ़, रानीपुर, पुरन्दरपुर प्रथम व द्वितीय, भगवानपुर, मानिक तालाब, मुड़ली, मोहनापुर, हथियागढ़, रघुनाथपुर, समेत दर्जनों विद्यालय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। गांव में प्राथमिक विद्यालय का भवन कक्ष जर्जर हो जाने से बारिश में खास कर बच्चों के लिए दिक्कत हो रही है। वही बड़े हादसे का शिक्षा विभाग इंतजार कर रहा है। लक्ष्मीपुर बीईओ को कई बार शिकायत किया जा चुका है। आश्वासन के अलावा अभी तक कुछ नहीं मिल पाया। डीएम साहब को एक बार इन विद्यालयों का निरीक्षण करना चाहिए।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker