Maharajganj

जगदीश प्रसाद पाण्डेय पीजी कॉलेज में आयोजित हुआ विदाई समारोह.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ अड्डा बाजार.

  • प्राचार्य ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की दी शुभकानाएँ.

अड्डा बाजार स्थिति जगदीश प्रसाद पाण्डेय स्मारक पीजी कॉलेज में बुधवार को विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया.जिसमे बीए, बीकॉम और एमए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई. कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रबंधक अनिल पाण्डेय ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलन से किया. इस दौरान कॉलेज के छात्र छात्राओं ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया.

विदाई समारोह में संबिधित करते हुए प्राचार्य डॉ दिनेश पाण्डेय ने आगामी परीक्षाओं में शत प्रतिशत सफलता हेतु तथा जीवन में हर बुलंदियों को प्राप्त करने की सभी विद्यार्थिओं को आशीर्वाचन देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. प्राचीन इतिहास के प्रवक्ता डॉ अशोक दुबे ने अपने सम्बोधन के माध्यम से बच्चों को बताया की एक निश्चित उद्देश्य का निर्धारण करके आप सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त करें तथा परिवार का नाम रोशन करें.

हिंदी के प्रवक्ता डॉ जितेंद्र मिश्र ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा की योजना बद्ध तरीके से लक्ष्य का निर्धारण करके ही सफलता रूपी सीढ़ी को प्राप्त किया जय सकता है. कार्यक्रम में सभी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को कॉलेज द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई.

राजनीती शास्त्र के प्रवक्ता साबिर अख्तर ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए सभी विद्यार्थियों के उत्तम जीवन के लक्ष्य प्राप्त करने की शभकामना दी. इस अवसर पर अंग्रेजी के प्रवक्ता डॉ घनश्याम पाठक, बीएड की प्राध्यापक शिखा मिश्रा, सुनीता मिश्रा, रुखसार फातमा, अमित मिश्रा तथा कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चे अब्दुल रहमान, अमीषा सिंह, शबीना खातून, प्रदीप प्यासा, लोकेश सिंह, निशा मिश्रा, अब्दुल सलाम, अंजलि मधेशिया, सरस्वती मधेशिया, सहित भारी संख्या में लोगों ने प्रस्तुति करण किया.

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!