चोरी की छह बाईक के साथ नेपाली टपोरी को बरगदवां पुलिस ने दबोचा.

-
चोरी की छह बाईक के साथ नेपाली टपोरी को बरगदवां पुलिस ने दबोचा.
-
बरगदवां पुलिस को मिली बडी़ सफलता, कुशीनगर, गोरखपुर आदि जगह से चोरी हुई बाईक को किया बरामद.
-
बरगदवा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में चला आपरेशन बज्र अभियान.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: ऑपरेशन बज्र के क्रम में थानाध्यक्ष बरगदवां दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम रविवार को रात्रि गस्त के दौरान वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी चकरार एसएसबी रोड़ पर बरगदवां बाजार की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा रोकने पर वह बाइक घुमाकर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पुलिस के पूछताछ व जाँच करने पर एक मोटरसाईकिल यूपी 53 ईसी 1742 बरामद हुई।
वाहन को ई-चालान एप पर चेक करने पर पता चला की मोटर साइकिल विकेश साहनी पुत्र गोबर निवासी मड़ार थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर के नाम से मिला। जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बाइक चालक किसी प्रकार की जानकारी नही दे सका। ई चालान एप्प में दिखे वाहन स्वामी के मोबाईल पर बात करने पर जानकारी हुई कि यह मोटरसाईकिल चोरी की है। पुलिस की पूछताछ में मोटर साइकिल चालक ने अपना नाम अब्दुल गनी पखिया पुत्र ईसुक पखिया निवासी पड़री थाना नवलपरासी जनपद नवलपरासी नेपाल बताया और कड़ाई से पूछने पर बताया कि यह मोटर साइकिल चोरी की है।
तथा पांच और मोटरसाईकिल चोरी की मैं अन्य स्थान पर छिपा कर रखा हूं। अभियुक्त की निशादेही पर पुलिस ने पांच अन्य मोटरसाईकिल नो मेंस लैण्ड के पास पीलर संख्या 508/13 से बरामद किया। जो गोरखपुर, कुशीनगर आदि जनपदों से चुराई गयी है। उक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर पुलिस ने धारा 411,413,419,488 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय चालान कर दिया।
बरगदवा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि चोरी की छह बाइकों के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में केश दर्ज कर न्यायालय चालान किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार,कांस्टेबल अमन सिंह, प्रहलाद यादव,सुनील कुमार,रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.