Maharajganj

ग्रामीणों को सता रहा बाढ़ का खतरा, ठोकर निर्माण को अधुरा छोड़कर फरार हो गया ठेकेदार.

  • ग्रामीणों को सता रहा बाढ़ का खतरा, ठोकर निर्माण को अधुरा छोड़कर फरार हो गया ठेकेदार.
  • मजदूरों की मजदूरी नही दिया, मजदूर है परेशान, खाने के पडे़ हैं लाले.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: नौतनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकदह के
लालपुर और मरचहवा के बीच वलिराज साहनी के खेत के पास करीब 100 मीटर मजबूत ठोकर निर्माण के लिए सिचाई विभाग ने अनुमति प्रदान किया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि मार्च माह से ठेकेदार ने ठोकर निर्माण का कार्य शुरू किया। तटबन्ध पर मिट्टी का बांध बनाने के बाद कंकरीट का ठोकर बनाने के लिए जाली तैयार किया लेकिन ठेकेदार की लापरवाही से 6 माह में भी ठोकर निर्माण पूरा नही हुआ। बाढ़ आते ही ठेकेदार अधूरा काम छोड़कर फरार हो गया है।

ग्रामीण शमसाद खान,अशोक साहानी,घीसन यादव,
राजेश साहानी,राम अचल साहानी,प्रमोद साहानी ,
भुला देवी, वलिराज साहनी सहित तमाम ग्रामीण व मजदूरों का कहना है कि बाढ़ आते ही ठोकर टूट जाएगा और गांव बाढ़ की चपेट में आकर तबाह होगा।

वहीं मजदूरों ने बताया कि हम लोगों से ठेकेदार ने काम तो करवा लिया लेकिन उसकी मजदूरी दिए बिना ही चला गया।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker