Maharajganj

गोली मारकर दिन दहाड़े हुई पैसे की लूट ,मचा हड़कंप.

  • गोली मारकर दिन दहाड़े हुई पैसे की लूट ,मचा हड़कंप.
  • प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बदमाशों ने चलाई तीन राउंड गोलीयाँ:

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
फरेंदा।

आपको बताते चलें कि महराजगंज जनपद के फरेन्दा बृजमनगंज मार्ग पर लेहड़ा जंगल के पास दिन दहाड़े गोली मारकर पैसा लूटने का मामला प्रकाश में आया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वही घटना की जानकारी पुलिस को होते ही कैंपियरगंज पुलिस सहित फरेन्दा और बृजमनगंज की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई ।

मिली जानकारी के अनुसार दो युवक गोरखपुर से बृजमनगंज की तरफ जा रहे थे जिनके पास बैग में पैसा था जैसे ही यह दोनों लेहड़ा जंगल पहुचें बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने इन पर गोली चला दी जिसमें एक युवक के पैर में गोली लग गई युवक घायल हो गया. मौके का फायदा उठाते हुए वही बदमाशों ने बैग में रखा पैसा लेकर फरार हो गयें । वही एक अन्य युवक ने घायल को अस्पताल पहुचाया।

इस बात की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक महराजगंज को हुई तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ व अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह मौके पर पहुचकर घटना की जानकारी ली और मामले की जांच कर अवश्यक दिशा-निर्देश दियें।

घायल युवक के साथी ने बताया की हम सब गोरखपुर से आ रहे थे जैसे ही जंगल के पास पहुचे बाइक सवार बदमाशों ने हमपर तीन राउंड फायरिंग की जिसमें मेरा साथी घायल हो गया है उसके पैर में गोली लग गई है उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है ।

क्या कहते हैं महराजगंज पुलिस अधीक्षक:

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ ने बताया की सूचना मिली की दो बाइक सवार बदमाशों द्वारा घायल कर दो युवको से पैसा छिना गया है जिसकी जांच की जा रही है मामला पुरा स्पष्ट नही हो पा रहा इसलिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है मामलें की गहनता से जांच कर आवश्यक कार्रवाही की जाएगी।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker