Maharajganj
गोरखपुर में 22 अक्टूबर को वृहद रोजगार मेले का होगा आयोजन.

-
गोरखपुर में 22 अक्टूबर को वृहद रोजगार मेले का होगा आयोजन.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राष्ट्रीय औद्योगिक संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में 22 अक्टूबर रविवार को प्रातः 07 बजे से सायं 5 बजे तक गोरखपुर में स्थित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय में व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार परख बनाने के लिए वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. जिसके मुख्य अतिथि उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे।
उक्त आशय की जानकारी शुक्रवार को नौतनवां ब्लाक के खंड विकास अधिकारी राहुल सागर ने दी है। साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय बेरोजगार युवाओं को गोरखपुर में आयोजित वृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग करने की अपील किया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.