गेहूं की खडी़ फसल में अचानक लगी आग, 40 डिस्मिल गेहूं की खडी़ फसल जलकर हुआ राख.

-
गेहूं की खडी़ फसल में अचानक लगी आग, 40 डिस्मिल गेहूं की खडी़ फसल जलकर हुआ राख.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
ग्रामीणों ने कडी़ मशक्कत से आग पर काबू पाया,मचा हाहाकार.
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार के सिवान में गौचर के पास रविवार की दोपहर में गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई।आग पर काबू पाने के लिए जबतक ग्रामीण इकट्ठा हुए तब तक दो लोगों खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार गाँव के उत्तर गौचर के पास खड़ी गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई. जिसमें रामजसन पुत्र बुद्धिराम का 20 डिस्मिल व रामबचन पुत्र चिरकुट का 20डिस्मिल गेहूं की फसल जलकर खाक हो गया है। आग लगने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण रामकेवल, रामलगन, सर्वजीत, रामकरन, रामप्रीत यादव, दिग्विजय सिंह, ज्ञान सिंह, अजीज खान, अशोक गोड, रामकरन पासवान, कमलेश, रामकुण्डल गुप्ता, शिवप्रसाद सहित आदि ग्रामीणों ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
हलका लेखपाल मैनुद्दीन ने बताया कि बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार के सीवान में आग लगने से रामशरन व रामबचन दोनों का लगभग 40 डिस्मिल गेहूं का फसल जला है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.