Maharajganj
गुमटी तोड़ चोरों ने नगदी समेत सामान उडा़या, क्षेत्र में दहशत.

-
गुमटी तोड़ चोरों ने नगदी समेत सामान उडा़या, क्षेत्र में दहशत.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
नौतनवां थाना क्षेत्र के रतनपुर नहर रोड पर मंगलवार की रात चोरों ने एक गुमटी का ताला तोड़कर दो हजार नगदी समेत हजारों का सामान चोर उठा ले गए।
नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर खास निवासी शिवपूजन साहनी रतनपुर नहर रोड पर एक पान की गुमटी रखा है जिसमें पान मसाला, गुटखा, सिगरेट, टाफी सहित आदि सामान बेचता है। मंगलवार की रात चोरों ने गुमटी तोड़कर दुकान में रखा गया दो हजार नगदी समेत हजारों का सामान चुरा ले गए।बुधवार की सुबह दुकान खोलने गया तो देखा गुमटी टुटी हुई है। दुकान में रखा नगदी सहित सामान गायब है।
इस सम्बन्ध में उपनिरीक्षक वृजभान पाण्डेय का कहना है कि चोरी की सूचना नही है तहरीर मिलने पर जांच पड़ताल की जाएगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.