गुणवत्ता विहीन बाऊण्ड्रीवाल निर्माण को देख भड़के दर्जनों ग्रामीण, किया प्रदर्शन.

-
जांच में जेई पर लीपापोती का लगाया आरोप, जन सुनवाई पोर्टल पर किया शिकायत.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत निपनियां में जल जीवन मिशन के तहत पानी के टंकी का निर्माण होना है। जिसके पूर्व टंकी को सुरक्षित रखने के लिए बाउंड्री वाल का निर्माण किया जा रहा है। बाउंड्री निर्माण में घटिया ईंट, नदी का भाठ और दस एक के मसालें का प्रयोग किया जा रहा था। निर्माण मानक विहिन होने के कारण कुछ ग्रामिणों ने गुरुवार को क्षेत्रीय पत्रकारों से शिकायत किया। जिसके बाद कुछ पत्रिकाओं में मानक विहीन बाउंड्री निर्माण की खबर प्रकाशित हुई।
खबरों का संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को लताड़ लगाना शुरू किया। मामले में जेई अजीत सिंह मौके पर पहुंचे और शिकायत कर्ताओं को फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देते हुए उनका बयान बदलवा दिया। निर्माण कार्य में लीपापोती कर रवाना हो गये। वहीं शनिवार को मानक विहिन बाउंड्री वाल को लेकर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण निर्माण स्थल पर पहुंचे और गुणवत्ता विहीन कार्य किये जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। तथा जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर मानक के अनुसार कार्य कराये जाने की मांग किया है।
जनसुनवाई के माध्यम से किये गए शिकायत में ग्रामिणों ने कहा है कि यदि निपनियां गांव में हो रहे बाउंड्री वाल का निर्माण मानक के अनुसार नहीं कराया गया तथा जूनियर इंजीनियर पर कार्रवाई नहीं की गई तो हम लोग वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभाग सहित प्रशासन की होगी। आंदोलन करने वालों में धर्मेन्द्र चौधरी, राजकुमार चौधरी, सुग्रीव साहनी, राम बेलास, विजय चौरसिया, शिवसागर सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.