Maharajganj

गांव के आधा दर्जन लोगों पर गाली व धमकी देने का लगाया आरोप

  • गांव के आधा दर्जन लोगों पर गाली व धमकी देने का लगाया आरोप।
  • मुर्गा व्यवसायी पर मुर्गा उल्टा लटकाकर ले जाने का लगाया आरोप.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगवलिया टोला करौता निवासी इद्रीश पुत्र मजीद ने स्थानीय पुलिस को एक लिखित शिकायती पत्र दिया है जिसमे शिकायत कर्ता ने लिखा है कि मेरे ही गांव के आधा दर्जन लोग जो पूर्व ग्राम प्रधान के उकसाने पर हम प्रार्थी को बीते 27 अक्टूबर को सभी लोग मिलकर हमे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए यह कहने लगे की तुम ही मेठ बनकर गांव में सारा फर्जी कार्य करवा रहे हो।

शिकायत कर्ता ने यह भी लिखा है कि धमकी देने वालो में एक व्यक्ति ऐसा है जो मुर्ग़ा काटने का व्यवसायी हैं वह कहता है कि जिस तरह मुर्ग़ा काटते हैं उसी तरह तुम्हें भी काट देंगे। वह प्रतिदिन अपने मोटरसाइकिल में डंडे बांधकर अमानवीय तरीके से मुर्गियों को उल्टा लटकाकर हर रोज लाता व ले जाता है। शिकायत कर्ता ने सभी आरोपियों पर कार्यवाही की मांग किया है।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष:

इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष परसामलिक सुधाकर प्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker