Maharajganj

गवई राजनीति का शिकार हुआ पात्र लाभार्थी परिवार: पात्र को अपात्र बनाने में माहिर है, लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम सचिव.

  • गवई राजनीति का शिकार हुआ पात्र लाभार्थी परिवार: पात्र को अपात्र बनाने में माहिर है, लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम सचिव.
  • पीएम आवास का लाभार्थी करता रहा इंतजार, ग्राम सचिव ने मुंबई में बैठे प्रहलाद नामक व्यक्ति से पूछकर कर दिया अपात्र.
  • सचिव के मुंसी ने समाधान दिवस में दिये शिकायती पत्र का कर दिया निस्तारण.
  • लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम बेलवा बुजुर्ग का मामला.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.

योगी सरकार भले ही आवास योजना चला रही हो लेकिन आज भी कई गरीब ऐसे हैं जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला पा रहा है। कई बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन आज भी ये गरीब परिवार जीर्णशीर्ण मकान व झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं। आवास की आस में तहसील दिवस पहुँचकर शिकायत पत्र तो दिया लेकिन लक्ष्मीपुर ब्लॉक में शिकायत की जांच सचिवों द्वारा रखे गए मुंशी ब्लॉक से ही निस्तारण कर दे रहें है।

मामला लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेलवा बुजुर्ग का है ग्राम निवासिनी लाभार्थी गीता पत्नी रोनील का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के सूची में था। लेकिन गवई राजनीति के चलते गीता को अपात्र कर दिया गया। गीता ने नौतनवां तहसील पहुँचकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिया। जिसका जांच करने के लिए ग्राम सचिव गुड्डू प्रसाद को मिल गया। गुड्डू प्रसाद ने शिकायत पत्र को अपने प्राइवेट मुंशी को दे दिया।

जिसने पक्का मकान दिखाकर बकायदा शिकायत पत्र का निस्तारण कर दिया। चौकाने वाली बात है कि निस्तारण रिपोर्ट में जिस प्रहलाद नामक व्यक्ति का नाम गवाह में डाले है। वह चार माह से मुंबई में है। एक कमरे का जीर्णशीर्ण मकान जिसकी छते व दीवाल फटी है लाभार्थी गीता उसी मकान में अपने पति व तीन बच्चों के साथ वह परिवार ठंडी गर्मी बरसात के मौसम के दिनों में तो यह परिवार भीगता रहता है।

ये गरीब परिवार पिछले कई वर्षों से गांव में उसी मकान में रहने को मजबूर है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण परिवार बदहाली की कगार पर है। पीड़ित परिवार में तीन मासूम बच्चें भी है। जहाँ बरसात में जर्जर भवन में रहने को मजबूर है। किसी तरह से मेहनत मजदूरी करके परिवार का गुजर बसर चल रहा है।

इस सम्बंध में बीडीओ अमित मिश्रा ने कहा कि शिकायत पत्रों का निस्तारण प्राइवेट मुंशी से कराना गलत है। जाँच कर कार्रवाई किया जाएगा।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker