Maharajganj

कुव्यवस्था: ठेकेदार की लापरवाही से धूल फांकने को मजबूर समरधीरा के लोग.

  • बुजुर्गों व बच्चों को हो रही सांस लेने की समस्या दमा रोग होने की आशंका, जिम्मेदार मौन.
  • मिष्ठान जलपान व कपड़ा व्यवसायी परेशान.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.

गोरखपुर सोनौली हाईवे पर स्थित रानीपुर समरधीरा ख़ालिकगढ़ मार्ग का मानक विहीन निर्माण कार्य जारी है। सड़क कुल नौ मीटर चौड़ी जिसमें 1.75 मीटर पटरी गायब है। जिसे संबन्धित अधिकारी भी नजरअंदाज कर रहें है। वही गोरखपुर सोनौली राजमार्ग का चौड़ीकरण कार्य युद्धस्तर पर शुरू है।

निर्माणाधीन रानीपुर समरधीरा ख़ालिकगढ़ मार्ग पर पीएनसी वाहनों का आवागमन तेज़ी से हो रहा है। जिससे निर्माणाधीन सड़क से काफी धूल उड़ रहा है। जबकि ठेकेदारों को आदेशित है कि निर्माणाधीन सड़क पर पानी का छिड़काव किया जाए। लेकिन लापरवाह ठेकेदार आदेश की अवहेलना करते हुए।

मिट्टी से लदे पीएनसी वाहनों का आवागमन जारी है। जिससे मिष्ठान, जलपान व कपड़ा व्यवसाइयों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। वही बुजुर्ग व बच्चों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है। जो जानलेवा भी बन सकती है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रोहिन नदी से महज 50 मीटर की दूरी पर हो रहा मिट्टी खनन:

लक्ष्मीपुर क्षेत्र में पहाड़ी नदी रोहिन दर्जनों ग्राम पंचायतों से होकर निकलती है। बरसात के समय जब बाढ़ आती है। तब दर्जनों गाँव जलमग्न हो जाते है। वही पीएनसी कंपनी पोपलेन के माध्यम से रोहिन नदी से सटे महज 50 मीटर पर मिट्टी खनन कर रहा है। जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है।

फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझते संबंधित ठेकेदार:

इस प्रकरण में जब ठेकेदार से फोन पर बात करना चाहा गया तो 3 से 4 घंटी बजने के बाद भी “ठेकेदार साहब” फोन उठाना मुनासिब नही समझें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker