Maharajganj

किसान सम्मेलन को लेकर पूर्व सांसद ने की बैठक, बनायी रणनीति

किसान सम्मेलन को लेकर पूर्व सांसद ने की बैठक, बनायी रणनीति.

कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।

महराजगंज: लक्ष्मीपुर बाजार में 9 अगस्त को महराजगंज जिला पर महालक्ष्मी मैरेज हाल में किसान सम्मेलन की सफलता के लिए पूर्व सांसद अखिलेश सिंह ने बैठक कर रणनीति बनाई। पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा ने 2022 तक किसानों की आय दुगना करने की बात कही थी लेकिन अभी तक उस पर अमल ही नही कर पाई जिससे किसान आज परेशान हाल है। उन्होंने कहा कि मुर्गी पालन, मत्स्य पालन व बकरी पालन को लेकर अगर सरकार गम्भीर हो जाय और सब्सिडी सुविधा हो तो किसानों का भला हो सकता है। पूर्व सांसद ने पूर्वांचल किसान यूनियन गैरराजनीतिक दल के गठन को लेकर भी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करते हुए कहा कि हमारे यूनियन का झण्डा लाल रंग का होगा जिस पर कोई चिन्ह नही होगा। उक्त अवसर पर प्रधान तजेन्द्र पाल सिंह, पप्पू यादव, नबीउल्लाह खां, नजरे आलम, बिनोद चौधरी, अवधेश पाण्डेय, अहसन खान, मनोज कन्नौजिया, सुजाउद्दीन खान, मजहर खान, नसीम खां, राजेन्द्र चौधरी, त्रिलोकी जायसवाल, संदीप सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker