कारगिल विजय दिवस पर एसएसबी जवानों ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया आयोजन.

कारगिल विजय दिवस पर एसएसबी जवानों ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया आयोजन.
भगवानपुर एसएसबी ने मनोहरापुर नेपाल को 3-0 से हराया.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
22 वी वाहिनी एसएसबी समवाय मुख्यालय भगवानपुर के परिसर में बुधवार की शाम 5:30 से वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें एसएसबी भगवानपुर ने आर्म्ड पुलिस फोर्स मनोहरापुर नेपाल को 3-0 से हराकर विजई घोषित हुई।
प्रतियोगिता आरंभ होने से पूर्व एसएसबी भगवानपुर के सब इंस्पेक्टर हंसराज व एपीएफ सब इंस्पेक्टर राजेश पासी ने संयुक्त रूप से केक काटकर 24 वां कारगिल विजय दिवस मनाया व बलिदानी आरक्षी अमित कुमार तिवारी को पुष्प अर्पित किया गया।
बलिदानी तिवारी आसाम के बोंगाई गांव में नक्सली मुठभेड़ में 26 अगस्त 2010 को शहीद हुए थे। दोनों टीमों में प्रतियोगिता तीन राउंड में हुआ मगर तीनों राउंड में एपीएफ की टीम धराशाई रही 3-0 से एसएसबी भगवानपुर विजई घोषित हुई।
इस अवसर पर भगवानपुर ग्राम प्रधान गणेश मद्धेशिया , विजय मद्धेशिया, नुरुल्लाह उर्फ गुड्डू, अनिलपासवान, रामफल साहनी, गिरजाशंकर पाण्डेय, शिवेश पाण्डेय, जयराम सिंह, आचार्य पंडित माधव तिवारी, रिजवान अहमद, अजय मोदनवाल, डाॅक्टर पारसनाथ, अजय रनियार, भोला, राजेश मोदनवाल व रिलायंस समूह नौतनवां सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.