कहीं चहारदीवारी बदहाल तो कहीं हैंडपंप खराब, व्यवस्था को कोस रहे नौनिहाल

कहीं चहारदीवारी बदहाल तो कहीं हैंडपंप खराब, व्यवस्था को कोस रहे नौनिहाल.
दूषित जल पीने को मजबूर सरकारी स्कूल के बच्चें.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.
महराजगंज: लक्ष्मीपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय रानीपुर का बाउंड्रीवाल का गेट ना होने के कारण असामाजिक तत्वों का बसेरा रहता है। कही पौधरोपण के तहत लगें वृक्षों को लोग उखाड़ रहें है। तो कही विद्यालय परिसर के लगें मल्टीपल हैंड वॉश के टोटी को चुरा ले जा रहें है। इन्ही अव्यवस्थाओं के बीच इंडिया मार्का हैंडपंप विगत तीन माह से खराब है। नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि इसकी शिकायत कई बार जिम्मेदारों से की गई बावजूद मरम्मत नहीं कराया जा रहा है। हैंडपंप रिबोर एक बार हो चुका है चौतरा अभी तक नही बनाया गया और भुगतान भी हो गया। और हैंडपंप जस के तस पड़ा हुआ है। नौनिहालों ने सोमवार को स्कूल पहुंचने पर “हिन्दमोर्चा संवाददाता” को अपनी समस्या बताई । छात्रों ने कहा कि पीने के लिए घर से पानी डिब्बे में लेकर आते हैं। खत्म होने पर परिसर में लगें दूषित नल से पानी पीना पड़ता है। सरकार की महत्वकांक्षी योजना कायाकल्प के तहत हर विद्यालय पर मल्टीपल हैंड वॉश लगवाया गया था जो अब गायब है। छात्रों, शिक्षकों व रसोइया ने शीघ्र पेयजल व्यवस्था, व बाउंड्रीवाल मरम्मत कराने की माँग की है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.